जशपुर: भारतमाला परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण: किसानों ने उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार
जशपुर में भारतमाला परियोजना के तहत जिले में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान प्रभावित किसानों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि सरकार से मिलने वाली राशि इतनी कम है कि उससे वे दूसरी जमीन नहीं खरीद पा रहे हैं। इससे वे भूमिहीन होकर बेरोजगारी और भूखमरी का शिकार हो सकते हैं।