चंदनकियारी: फतूडीह गांव में सूर्याही पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तिमय वातावरण
चंदनकियारी प्रखंड के फतूडीह में लोक आस्था की सूर्याही पूजा रविवार को अपार श्रद्धा,भक्ति और धार्मिक उत्साह के वातावरण में हुई।समय लगभग एक बजे बताया गया कि इस पारंपरिक और पावन कार्यक्रम में न केवल स्थानीय ग्रामीणों ने, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया, जिससे पूरा गाँव भक्तिमय हो उठा।