लहार: नगर पालिका के कचरा उठाने वाले वाहन से युवक घायल, मामला दर्ज
Lahar, Bhind | Nov 24, 2025 पूरा मामला भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लहार नगर का है,जहां भाटन लाल पर भागवत कथा का भंडारा चल रहा था, फरियादी अपने मौसी महेश कुमार के साथ भंडारा खाने के लिए गया था तभी वहां पर नगर पालिका के कचरा उठाने वाला वाहन क्रमांक mp07 jp9873 टक्कर मार दी,इससे वह घायल हो गया, उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, पूरा वाक्य शाम 6 के आसपास का हे