टिब्बी: टिब्बी में टायर फटने से बेकाबू कैंटर की ट्रक से भिड़ंत, कैंटर चालक व खलासी घायल
टिब्बी कस्बे के समीप ऐलनाबाद रोड़ पर मंगलवार शाम को एक मैरिज के पास टिब्बी से ऐलनाबाद की ओर जा एक कैंटर का टायर फटने से बेकाबू गया। और सामने से आ रहे ट्रक से टकराया गया। जिससे कैंटर सवार दोनों लोग कैंटर के आगे के क्षतिग्रस्त हिस्से में बूरी तरह फंस गए।हादसे के दौरान दोनों कैंटर सवार लोगों को ट्रैक्टर की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया।