निंबाहेड़ा में भील समाज द्वारा पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी का आभार व्यक्त किया गया। भील समाज के प्रतिनिधि भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां छोटीसादड़ी मार्ग पर भील वीर योद्धा राणा पूंजा की भव्य प्रतिमा स्थापना को लेकर विधायक का धन्यवाद किया गया। समाजजनों ने कहा कि प्रतिमा के लिए चयनित स्थान सुरक्षित, उपयुक्त और समाज की भावनाओं के अनुरूप है।