चूड़ी गली, अतर्रा के पास बुधवार को एकअनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गया,जिससे उसमें सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान मझिवा गांव निवासी सुधा (30 वर्ष) पत्नी चूड़ामणि के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधा अपने गांव मझिवा से ई-रिक्शा के माध्यम से अतर्रा के बंदे गांव में रिश्तेदारी में गमी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी