डोईवाला के जॉलीग्रांट से कुमाऊं के नौकुचियाताल व बागेश्वर के बीच चलने वाली आठ हेलीकॉप्टर सेवाओं का समय बदला गया है। यह बदलाव मंगलवार से प्रभावी है। वही अब जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं के साथ हेली सेवाएं भी नए समय अनुसार चलेंगी। हाल में देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए भी हेली सेवा शुरू की गई है।