एटा: पत्नी संग गांव पमांस दवा लेने बाइक से पहुँचे दम्पति की बाइक को अलीगंज से आ रही बाइक ने टकराया, दम्पति सहित बुजुर्ग घायल
Etah, Etah | Sep 16, 2025 कोतवाली देहात क्षेत्र गांव पमांस समीप मंगलवार सुबह ख़डी बाइक को अलीगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक टकरा गई बाइक सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग प्रताप सिंह नि.मोहम्मद नगर बजेड़ा थाना अलीगंज सहित बाइक लेकर खडे दम्पति सुनील पत्नी प्रेमलता के साथ अपने गांव रमपुरा जि.मैनपुरी से दवाई लेने आये थे तीनों घायल हो गए मौजूद लोगों ने तीनों घायलो को मेडिकल में भर्ती कराया है।