खातेगांव: बड़ा हादसा टला: बिजली के तार गिरने से मिनी ट्रक में लगी आग
इंदौर'' बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर संदलपुर बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर 4 बजे इंदौर से रायपुर गिफ्ट आइटम लेकर भाड़े पर जा रही मिनी ट्रक पर 33 के वी विद्युत लाइन के गुल गिरने से आग लग गई, घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया फायर ब्रिगेड और आसपास के रहवासियों ने बड़ी मुश्किल से आज पर काबू पाया ,जिस समय गाड़ी में आग लगी उसे समय गाड़ी के चालक और हेल्पर खाना खान