कुढ़नी: खरौना में चालीस फुट नहर टूटने से ग्रामीण इलाकों में पानी फैला, अफरातफरी मची
तुर्की थाना के खरौनाडीह से होकर गुजरने वाली तिरहुत कैनाल नहर का तटबंध गैस गोदाम के समीप करीब चालीस फुट में टूट गया. तटबंध टूटने की यह घटना मंगलवार दिन के करीब बारह बजे की है. नहर का पूर्वी तटबंध टूटने से रिहायशी इलाकों में पानी का तेज बहाव होने लगा. जबतक लोग कुछ समझते या सुनते उससे पहले पानी इलाकों में प्रवेश कर गया. शोरगुल के साथ अफरातफरी का माहौल बन गया. ग