हुसैनाबाद: हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के पास आवास के सामने से बाइक चोरी, पुलिस को दी गई सूचना
हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के समीप जयकुश कुमार के घर पर लगी अपाचे मोटरसाइकिल जेएच 03 ए एस 8175 सोमवार को चोरी हो गयी। भुक्तभोगी जयकुश ने इस संबंध में थाना को मौखिक जानकारी दी है। जयकुश के अनुसार दोपहर 3 बजे किसी काम से प्रखंड कार्यालय गया था। बाइक दरवाजे के पास लगी हुई थी। वापस जब लौटा तो देखा कि बाइक दरवाजे के बाहर नहीं लगी थी।