गोरमी: स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने अव्यवस्थाओं को लेकर मॉडल स्कूल गोहद के प्राचार्य को ज्ञापन दिया
Gormi, Bhind | Sep 16, 2025 स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने अव्यवस्थाओं को लेकर मॉडल स्कूल गोहद के प्राचार्य को मंगलवार को लगभग 2:00 बजे ज्ञापन देकर मांग की।किनिशुल्क पुस्तक वितरण की जाए, पीने का स्वच्छ पानी खेलकूद की व्यवस्था कराई जाए, नकल पर प्रतिबंध एवं समय पर क्लास लगाई जाए, सभी समस्याओं को साथ दिवस के अंदर दुरुस्त कराया जाए।