डीडीयू जक्शन परिसर इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। जिस पर रोक लगाने मे जीआरपी फेल है, आये दिन नशेड़ीयों द्वारा यात्रियों के के उलझने व मारपीट, चोरी करने कि घटनाये भी सामने आती रहती है। वही आज रविवार दोपहर 12 बजे नाम ना छापने कि शर्त पर एक स्थानीय निवासी ने बताया कि नशेड़ियों से ही लावारिस शवो समेत आदि कामो को कराया जाता है जिसके कारण नही होती कार्यवाह।