पाटन: नगर में देवउठनी ग्यारस पर भगवान की हुई पूजा, गाना, सिंगड़ और फल-फूल सहित पूजन सामग्री की हुई बिक्री
नगर में देवउठनी ग्यारस के मौके पर भगवान विष्णु की पूजन की गई। इसके लिए शनिवार रात 9:00 बजे तक श्रद्धालुओं के द्वारा गन्ना,सिंघाड़ा और पूजन सामग्री खरीदने का दौर जारी रहा। मान्यता यह है कि भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के पश्चात देवउठनी ग्यारस को नींद से उठते हैं और उसके बाद सभी शुभ काम शुरू किए जाते हैं श्रद्धालुओं ने ग्यारस की पूजा कर भगवान को जगाया।