नरवर: ग्राम सरखड़पुर के पंचायत भवन में जहरीला काला सांप निकलने से मची अफरा-तफरी, कराया गया रेस्क्यू
ग्राम सरखड़पुर में स्थित पंचायत भवन में सरपंच द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया था तभी एक ग्रामीण की नजर पंचायत भवन एक कोने में बैठे जहरीले काले सांप पर पड़ी तो मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग पंचायत भवन छोड़कर बाहर की ओर भागे। और घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेस्क्यूअर द्वारा सांप का रिस्क्यू करके बाहर निकाला।