कोईलवर प्रखंड क्षेत्र के कायमनगर अंडरपास के समीप कायमनगर–आरा रोड पर सड़क किनारे कचरे का अंबार लगाए जाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि शहर का कचरा लाकर यहां खुलेआम सड़क पर फेंका जा रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने शुक्रवार किसान करीब 4:00 बताया कि कचरा सड़क पर फेक जाने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है।