चायल: ई-कवच पोर्टल पर एनसीडी फीडिंग में लापरवाही के कारण सीएचसी कनैली अधीक्षक ने छह एएनएम और दो सीएचओ का वेतन रोका
ई-कवच पोर्टल पर नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) फीडिंग में लापरवाही बरतने के मामले में सीएचसी कनैली अधीक्षक मुक्तेश द्विवेदी ने सख्त कदम उठाया। मंगलवार को आयोजित एक बैठक में छह उपकेंद्रों—बिंदाव, म्योहर, भटवरिया, कनैली ग्राम, भकंदा और रसूलपुर सोनी—के एएनएम (ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ) पर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन को अवरुद्ध कर दिया गया। साथ ही दिए सख्त निर्देश!