रेवाड़ी: रेवाड़ी में आरकेवीवाई स्कीम के तहत किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया
Rewari, Rewari | Dec 2, 2025 सहायक कृषि अभियन्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आरकेवीवाई स्कीम वर्ष 2025-26 के फसल अवशेष प्रबंधन घटक के तहत मंगलवार को खण्ड कृषि अधिकारी कार्यालय जाटुसाना में व अनाज मंडी रेवाड़ी में सुपर सीडर कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।