मधवापुर: बलवा बासुकी के बीच NH 227 पर प्रचार वाहन की टक्कर से किशोर की मौत, एक युवक घायल
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के बलवा व बासुकी बिहारी के बीच NH 227 सड़क पर एक निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार वाहन कि ठोकर से एक किशोर कि मौत हो गयी। जबकि दूसरा बाइक सवार युवक जख्मी हो गया।