श्योपुर। शहर के वार्ड क्रमांक 17 की आदिवासी महिलाओं ने बुधवार को दोपहर 12 बजे अवैध कच्ची शराब की बिक्री के विरोध में नेशनल हाइवे पाली रोड पर चक्काजाम कर दिया। माधप मंडप के सामने हुए इस प्रदर्शन के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में कच्ची शराब की बोतलें लेकर सड़क पर बैठीं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।