आठनेर: बरखेड़ में उचित मूल्य की दुकान पर हितग्राहियों को मिला घुन लगा अनाज, लोगों ने जताई नाराज़गी
Athner, Betul | Sep 20, 2025 आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बरखेड में संचालित उचित मूल्य दुकान में शासन द्वारा गरिब परिवारों को दिए जाने वाले निशुल्क अनाज को किस तरह परोशा जा रहा है यह विडियो में देखा जा सकता है हितग्राहियों को किडे और घून लगे अनाज का वितरण किया गया जिसपर हितग्राहियों ने नाराजगी जताई दरसअल पुर्व में आठनेर नगर में इस तरह के अनाज का वितरण किया जा चुका है।