मऊगंज: मुदरिया चौबान गांव में नाली में गिरने से अधेड़ की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन
Mauganj, Rewa | Nov 2, 2025 मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुदरिया चौबान मे आज रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है।45 वर्षीय तेज प्रताप साकेत की खुली नाली में गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।जानकारी के मुताबिक गांव से निकलने बाली सड़क किनारे गहरी नाली खोदी गई थी।जिसे लंबे समय से खुला ही छोड़ दिया गया तेज प्रताप साकेत की नाली मे गिरने से मौत हो गई।