मधेपुर: फटकी कुटी-रजौर घाट कल्पवास मेले में कमला मैया की आरती से भक्ति की सरिता बही, दिखा मनोरम दृश्य
कमला नदी का कछार फटकी कुटी-रजौर घाट माहभर की निराली दुनिया से गुलजार है। मधेपुर प्रखंड के फटकी कुटी-रजौर घाट पर लगातार दसवें वर्ष कल्पवास मास मेला के कारण आस्था, श्रद्धा व विश्वास का विहंगम नजारा यहां दिख रहा है।