माकड़ी: ग्राम कोटवेल में ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती, मांदरी नृत्य के साथ निकाली गई कलश यात्रा
माकड़ी क्षेत्र के ग्राम कोतवाल में बुधवार को सभी ग्रामीणों ने धूमधाम के साथ भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती को मनाया गया।सर्वप्रथम ग्रामीणों के द्वारा ग्राम की शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात मांदरी नृत्य के साथ शीतला मंदिर से लेकर रंगमंच तक कलश यात्रा निकाल गई।किसके बाद गांव के सभी ट्रैक्टरों व वाहनों की पूजा अर्चना किया गया।भंडारे का आयोजन भी हुआ।