दारू थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और मर्यादित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को दारू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी रामबालक कुमार ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन द्वारा किया गया।