चक्रधरपुर: फूलटोला चंपाबा मैदान में चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता संपन्न, विधायक ने विजेता टीम को किया सम्मानित
बंदगांव प्रखंड के चंपाबा गांव के फूलटोला मैदान में चार दिवसीय होकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। तत्पश्चात कुलबुरू ए टीम एवं परोमडीह गिरजा टोला ए टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें विजेता टीम को विधायक सम्मानित किया।