मुरैना नगर: मुरैना मंडी में खाद के लिए किसानों में बवाल, लाठियां चलीं, तीन घायल, वीडियो वायरल
मुरैना में खाद संकट गहराने से सोमवार को मंडी प्रांगण में बवाल हो गया।पर्ची वितरण के दौरान दो गुट भिड़े और लाठियां चल गईं।झगडे के दौरान तीन किसान घायल हो गए।चौंकाने वाली बात ये रही कि झगड़े के वक्त कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।सूचना पर सीएसपी दीपाली चंदौरिया दलबल सहित पहुंचीं और हालात काबू में किए। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।