बीते दिनों जिले में हो रहे मिट्टी खनन को लेकर विभाग हुआ सख्त , बीते सोमवार की देर रात नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम चौकी के अंतर्गत रात में हो रहे मिट्टी खनन को गस्त के दौरान कराया गया बंद वही आज मंगलवार दिनांक 6 जनवरी 2026 को 12:00 बजे नीमगांव प्रभारी ने बताया कि रात में किया जा रहा था मिट्टी खनन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रालियो को किया सीज।