पालोजोरी प्रखंड स्थित एवरग्रीन मैदान मंगलवार को अपनी मिट्टी की सोंधी खुशबू और पारंपरिक गीतों से सराबोर हो उठा। मौका था 'आदिवासी जागृति मंच' द्वारा आयोजित सोहराय मिलन समारोह का। इस उत्सव ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि आदिवासी समाज की समृद्ध विरासत को भी जीवंत कर दिया।