बनखेड़ी: शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए संयुक्त कार्रवाई, सात पर जुर्माना
नगर में सुगम और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को नगर परिषद बनखेड़ी के अतिक्रमण विरोधी दल एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अनियंत्रित और अव्यवस्थित रूप से खड़े किए गए वाहनों को चिन्हित करते हुए पहले वाहन चालकों को समझाइश दी गई।