आलोट: लक्ष्मीपुरा में महिला के साथ सोयाबीन बाजार में बेचने की बात को लेकर चार जनों ने की मारपीट।
Alot, Ratlam | Sep 29, 2025 लक्ष्मीपुरा में महिला के घर पर गोरधन व चत्तर बाई दोनों निवासी लक्ष्मीपुरा, और कैलाश बाई व गोविंद दोनों निवासी बगुनिया द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की वही जान से मारने की धमकी भी दी, जिस पर महिला अनोखी बाई द्वारा आलोट थाने मैं रिपोर्ट दर्ज करवाई आलोट पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।