उदयपुर धरमजयगढ़: गोपीराम गेट के पास एक दिव्यांग व्यक्ति बीच सड़क पर मूर्छित अवस्था में पड़ा
आपको बता दे कि गोपीराम गेट के पास एक दिव्यांग व्यक्ति सुबह से बीच सड़क पर असहाय मूर्छित अवस्था में पड़ा था,इस बात की सूचना राकेश केशरवानी को जिसके बाद गौसेवक खरसिया ने तत्काल राहत पहुंचाए। फिलहाल युवक को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी हैं।