मुज़फ्फरनगर: तितावी थाना क्षेत्र में किसान यूनियन भड़की, लालूखेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप, किसान को बातचीत के बहाने भेजा जेल
तितावी थाना क्षेत्र की लालूखेड़ी पुलिस चौकी पर भाकियू (टिकैत गुट) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि चौकी प्रभारी अरुण कुमार ने किसान यूनियन के कार्यकर्ता विनोद को बातचीत के बहाने चौकी पर बुलाया और कुछ ही देर बाद उन्हें जेल भेज दिया। इस घटना के बाद किसानों में भारी रोष फैल गया।