बीरपुर: कूनो का पुल सालों से बेकार, आवागमन बाधित होने से जाम की समस्या
मुरैना श्योपुर को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए कूनो नदी पर करीब 60 साल पहले दो पुलों का निर्माण किया गया लेकिन एक ही पुल का उपयोग किए जाने की वजह से दूसरा पुल कभी भी काम ही नहीं आया मामला वीरपुर के पास कूनो नदी पर बने कूनो सायपन पुल का है। यहां पुल निर्माण के समय से ही वहानो के आने जाने के लिए अलग-अलग पुल बनाए गए हैं दोनों फूलों के बीच होकर चंबल नहर को टंकी