कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के एमपीईबी कॉलोनी में 20 वर्षीय छात्रा सुलक्ष्मी सिंह गहरवार की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी अनुज सिंह बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतिका शंभूनाथ विश्वविद्यालय की छात्रा थी और जनवरी 2025 से शहडोल में किराए के कमरे में रह रही थी।