सबलगढ़: के रामपुर कलां कस्बे में दीपावली के बाद पारंपरिक अन्नकूट का वितरण किया गया
#सबलगढ़ के रामपुर कलां कस्बे में दीपावली के बाद परंपरागत अन्नकूट वितरण की शुरुआत हुई प्राचीन भोले मंदिर पर आज बुधवार श्याम 7 बजे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी जहां भक्तों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया हर साल की तरह इस वर्ष भी मोहल्ले के लोगों ने भक्तिभाव से हिस्सा लिया,और शांतिपूर्ण माहौल में अन्नकूट वितरण किया गया