कन्नौद: 15 दिन से लापता युवक को पुलिस ने 15 घंटे में परिजनों से मिलवाया, 1000 किमी दूर था
Kannod, Dewas | Oct 20, 2025 15 दिन से घर से 1000 कि.मी. दूर भटकता युवक पुलिस ओर जागरूक नागरिक की सहायता से अपने परिजनो से 15 घंटे में मिलवाया कन्नौद,शनिवार दिनाक 18.10.2025 को सतीश नाम के नागरिक ने डायल 112 पर सूचना दिया कि एक व्यक्ति जिसकी वेशभूषा अस्त-व्यस्त होकर दाडी बडी हुई है, जो घर से भटक गया है, जो उसके घर के सामने घूमता दिखाई दे रहा है. सोमवार शाम 6:00 कन्नौद थाना प्रभारी तेहज