खुर्जा: अरनिया के सुरजावली में कुत्ते के काटने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, रेबीज के कारण इकलौते बेटे ने तोड़ा दम
अरनिया क्षेत्र के सुरजावली गांव में कुत्ते के काटने से 9 वर्षीय बच्चे सत्यदेव की रेबीज से रविवार की रात मौत हो गई। बच्चे के पिता विष्णु ने बताया कि उन्हें कुत्ते के काटने का पता नहीं चला था, जिसके कारण टीकाकरण नहीं हो पाया, परिजनों द्वारा मामले में जानकारी सोमवार सुबह लगभग 11:00 बजे दी गई।