अरेराज: हरसिद्धि बाजार के गांधी प्लस टू विद्यालय के समीप पेड़ गिरने से एक स्कूली छात्रा और टेंपो चालक हुए जख्मी
हरसिद्धि बाजार स्थित गांधी+2 विद्यालय के समीप पेड़ गिरने से एक स्कूली छात्रा सहित टेंपू चालक जख्मी हो गया। 14 वर्षीय स्कूली छात्रा जख्मी हुई। साथ ही वहां एक टेंपू खडी थी जिस पर पेड़ गिरा चालक भी जख्मी हुआ।दोनो की पहचान बैरियाडीह निवासी प्रभु पासवान की पुत्री सलोनी कुमारी व टेंपू चालक बलुआ निवासी ध्रुव राम के रूप में हुई है।