गढ़वा: "कॉफी विद एसडीएम" में 80 से अधिक लोहकर्मी हुए शामिल, आधुनिक उपकरण व ऋण सुविधा की मांग, एसडीएम ने दिलाया समाधान का भरोसा
Garhwa, Garhwa | Sep 16, 2025 गढ़वा सदर अनुमंडल में आयोजित “कॉफी विद एसडीएम”कार्यक्रम में 80 से अधिक लोहकर्मियों ने हिस्सा लिया।इस परंपरागत औजार बनाने वाले कारीगरों ने बताया कि वे आज भी भांथी और धौंकनी से लोहा गलाने का कठिन काम करते हैं, लेकिन आधुनिकीकरण और पूंजी की कमी के कारण उनका धंधा सिमटता जा रहा है। कारीगरों ने मांग रखी कि उन्हें आधुनिक उपकरण, बाजार की सुविधा, सरकारी ऋण और स्थायी