मानपुर: ग्राम बड़ार में अजय सिंह गोंड के घर के सामने बाइक चालक ने रक्सा निवासी युवक को मारी टक्कर, मामला दर्ज
Manpur, Umaria | Sep 15, 2025 ग्राम रक्सा निवासी फरियादी युवक अनिल सिंह पि.अशोक सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष ने थाना मानपुर मे रिपोर्ट की कि बाइक क्र.MP18MP9512 के चालक ने एक्सीडेंट कर दिया है। जिस पर घटना की रिपोर्ट थाना मानपुर मे की गई जहां थाना मानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बाइक क्रमांक MP18MB9512 के बाइक चालक के विरुद्ध धारा 281,125(a) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।