हाटा: हाईवे पर सेठी ढाबा का राज: टोकन दिखाओ और जांच से बच जाओ
कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में चर्चित सेठी ढाबे से चल रहे टोकन रैकेट का राज्य कर विभाग ने भंडाफोड़ किया है। ढाबा संचालक सुनील कुमार ट्रक और बस चालकों से टोकन के नाम पर अवैध वसूली करता था। इस टोकन को दिखाने पर किसी चौकी या जांच टीम की हिम्मत नहीं होती थी वाहन रोकने की। कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है।