कैलारस कस्बे में नेशनल हाईवे 552 की एमएस रोड और पहाड़गढ़ रोड पर आज 29 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक भीषण जाम लगा। जाम में सैकड़ो वाहन सहित हजारों यात्री फसे साथ ही एंबुलेंस भी फस गई। जाम की सूचना कैलारस थाना पुलिस को मिली, कैलारस थाना पुलिस बल पहाड़गढ़ रोड तिराहे पर पहुंच कर जाम खुलवाने की कार्यवाही की, तब जाकर सड़क से जाम से 4:00 बजे खुला है।