अवंतिपुर बड़ोदिया: रानी नायक ने खेल प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक जीता
जिले की खिलाड़ी कु. रानी नायक ने सीनियर नेशनल चेम्पियनशिप में रजत एवं कास्य पदक प्राप्त किया एवं 38 राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त किया है। बालिका कु. रानी नायक को कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बालिका को वेटलिफ्टिंग खेल में सीनियर नेशनल चेम्पियनशिप।