अरवल: बलिदाद बाजार में पोस्टमैन का किराये के कमरे में मिला शव, सुसाइड नोट बरामद
Arwal, Arwal | Sep 16, 2025 वलीदाद बाजार में किराए के मकान में रहे एक पोस्टमास्टर का पुलिस ने शव बरामद किया है। कमरे के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद की है। ऐसी आशंका का जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग होने आत्महत्या कर लिया है ।इस मामले की जांच में जुटी है बताया जाता है कि महनार इलाके के रहने वाले तीन माह पहले डाकघर में डाकपाल के पद पर ज्वाइन किया