छौड़ाही: छौराही हाई स्कूल परिसर में धूमधाम से हुआ रावण दहन, उमड़ी लोगों की भीड़
गुरुवार को लगभग 7:00 में छौराही हाई स्कूल के परिसर में धूमधाम से हुआ रावण का दहन, उमड़ी लोगों की भीड़।जिसमें मंच संचालन कर रहे बबलू कुमार,दिलीप कुमार, दिलीप राय, रामकुमार वर्मा,काजल कुमारी, प्रेमलता कुमारी, सोनी प्रवीण,राम बहादुर सुमन, रवीश शर्मा,सुशील कुमार वही श्री राम बने दिनेश साहू के साथ छौराही थाना के संजीत शर्मा, फ्रूटी कुमारी एवं मंझोल इंस्पेक्टर दल