शामगढ़: मशीन खराब होने से सहकारी विपणन संस्था में 1 तारीख से राशन वितरण बाधित, आज से हुआ शुरू
शामगढ़ में सहकारी विपणन संस्था समिति के द्वारा 1 तारीख से मशीन खराब होने के कारण हितग्राहियों को राशन वितरण नहीं किया जा रहा था। राशन वितरण नहीं होने से हितग्राही हो रहे थे परेशान मीडिया में खबर आने पर आज से फिर राशन वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। मिली जानकारी अनुसार मशीन खराब होने के कारण दूसरी मशीन में डाटा चेंज कर राशन वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया।