पोहरी: पोहरी के जटवारा में टवेरा कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Pohri, Shivpuri | Sep 14, 2025 खबर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले जटवारा की है। जहा बीते 05 सितम्बर को तेहरबी भोज से बापिस घर जा रहे बाइक चालक में टवेरा कार चालक ने टक्कर मार दी थी जिसमे बाईक चालक मस्तराम कुशवाह की मौत हो गयी जह जिस पर पुलिस ने मर्ग डायरी पर से टवेरा क्रमांक एमपी 07 बीए 4460 के चालक रामावतार के खिलाफ रविवार शाम 7 बजे मामला दर्ज कर लिया है।