विदिशा नगर: सेवा पखवाड़े के अंतर्गत SATI कॉलेज से खेल स्टेडियम तक साइकिल रैली निकाली गई, विधायक SP भी शामिल हुए
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। उसी के तहत रविवार को सुबह एसएटीआई कॉलेज से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जो अहमदपुर चौराहा, पीतल मिल चौराहा, ओवरब्रिज, खरी फाटक रोड, माधवगंज, हॉस्पिटल रोड, नीमताल, होते हुए खेल स्टेडियम पहुंची। जहां सभी ने स्वच्छता को लेकर शपथ ली।