नाथनगर: चंपानगर में रास काली की प्रतिमा धूम-धाम से स्थापित की गई
नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित बंगाली टोला में सुसार कांति सिन्हा के आवास पर मंगलवार को रास पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री श्री 108 रास काली पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने नेम निष्ठा के साथ रास काली की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना किया।